प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट
मधुबनी :जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने राजनगर के सतघरा पंचायत में तरल-ठोस कचरा प्रबंधन के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने स्वयं अपने हाथों से कई लोगो को डस्टबीन वितरित किया,बाद में जिलाधिकारी ने सभी 14 वार्डो में कचड़ा कलेक्शन हेतु 14 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लोगो से अपील किया कि डस्टबीन का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे।उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा के प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में तरल एवं ठोस कचड़ा प्रोसेसिंग यूनिट हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है,जहाँ इसको लेकर भूमि की उपलब्धता नही है वहाँ भी भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर सीओ को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डस्टबीन के उपयोग को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में कम्पोस्ट बनाने का भी कार्य किया जाएगा। उक्त अवसर पर बीडीओ सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।