ईडी की छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारी के ठिकाने से एक करोड़ नगद और 100 के करीब गोलियां बरामद….
जमीन से जुड़े घोटाला मामले में राँची के चर्चित जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की. राजधानी के चेशायर होम रोड और कांके इलाकों में छापेमारी हुई है. इस दौरान जांच एजेंसी ने जमीन कारोबारी के घर से जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले.
छानबीन के क्रम में उसके कांके स्थित आवास से 1 करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि कमलेश कुमार ने कई विवादित जमीन के कागजात में हेर फेर कर , उन जमीनों की खरीद बिक्री कर अकूत संपति अर्जित किया है