दुमका : छात्राओं से छेड़खानी करने और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप , प्रधानाध्यापक औऱ पियून गिरफ्तार
गुरु शिष्य का पवित्र रिश्ता दुमका में कलंकित हुई है । इस रिश्ते को कलंकित करने में शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक से लेकर रात्रि प्रहरी तक कि संलिप्तता सामने आए तो इससे बड़ी बिडम्बना औऱ क्या हो सकती है ।
– दुमका के एक अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का मामला सामने आने के बाद सभी चौंक गए , मामला नगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है । कुछ दिन पहले यह मामला सामने आने के बाद इसकी जाँच शुरू की गई थी जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस स्कूल का जांच कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया और मामले की सत्यता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया । नगर थाना में प्रिंसिपल शैलेजानन्द झा और चपरासी शिवपूजन के अलावा शिक्षक पंकज और गुलशन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए प्रिंसिपल और नाईट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया वहीं दो शिक्षक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।
जानकारी के मुताबिक कुछ छात्राओं ने डीसी से इस मामले की शिकायत की थी और डीसी के आदेश पर जाँच की गई जाँच में मामला सही पाने पर कारवाई की गई है । इन सभी आरोपियों पर एससी एसटी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । वहीं पोक्सो कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी प्रिंसिपल शैलेजानन्द झा अपनी सफाई देता रहा बोला कि हम इस विद्यालय में लंबे समय से कार्यरत हैं और छात्राओं पर कड़ाई करते थे उसी का नतीजा है कि इन्हें जेल जाना पड़ रहा है ।
मामला गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का है इसलिए कार्रवाई भी जरूरी था लेकिन प्रिंसिपल की बातों में कितनी सच्चाई है यह भी जांच का विषय है फिलहाल डीसी ने प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता प्रांजल औऱ कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का से जाँच कराई है । जाहिर है समाज मे ऐसे शिक्षक कलंक से कम नहीं है । जिला प्रशासन को चाहिए कि किसी भी बालिका विद्यालय में पुरुष शिक्षक औऱ कर्मी की नियुक्ति नहीं करे ।