जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय की पहल एवं सक्रियता के कारण मोहरदा जलापूर्ति की वर्षों लम्बित समस्या खत्म होने जा रही है और लोगों को मोहरदा जलापूर्ति से शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हुआ है। मोहरदा के रोड नं. 4, 5, 6 एवं 9 के सभी घरों में आज से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है एवं पाइप लाइन के चलते क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने का काम भी आज से शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि विधायक श्री सरयू राय के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इसका शीघ्र समाधान कर लोगों के घरों तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही थी, जिसके फलस्वरूप यह कार्य संभव हुआ है।
इसके अलावे विधायक श्री सरयू राय ने मोहरदा क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और इसके समाधान की दिशा में कार्य प्रारंभ हुआ। मंगलवार को मोहरदा ग्राम के युवा नेता काशीनाथ प्रधान के नेतृत्व में बस्तीवासियों ने सारे कार्यों का निरीक्षण किया एवं पूर्वी के विधायक आदरणीय सरयू राय जी के प्रति आभार जताया है। मोहरदा में जाहिरा स्थल का सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूर्ण हो गया, वर्षों से रुकी हुई मोहरदा ओड़िया विद्यालय के चहारदीवारी का कार्य भी प्रगति पर है, कुछ दिनों में यहां जुस्को की बिजली भी आने वाली है जिससे मोहरदा क्षेत्र में पूर्वी के विधायक का जय-जयकार हो रहा है और यहाँ के निवासी काफी उत्साहित हैं। झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा मोहरदा गांव को आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया गया था इसके बावजूद मोहरदा क्षेत्र को विकास योजनाओं से वंचित रखा गया जिसके कारण यहाँ के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। विधायक सरयू राय के पूर्वी क्षेत्र से विधायक बनने के बाद अब सही मायने में मोहरदा क्षेत्र का विकास हो रहा है जिससे मोहरदा गांव अब वास्तवकि आदर्श ग्राम बनने की ओर अग्रसर है।