राष्ट्र संवाद संवाददाता (चंदन प्रसाद शर्मा)
भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने इंडिया मार्का चापाकाल करीब 10 दिनों से खराब रहने से प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय आने जाने वाले लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित छोटे छोटे दुकानदारों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है इस समस्या को लेकर निर्माण यादव,कांग्रेस नेता शंभू चौधरी, सीपीआई नेता अशोक चौधरी ने बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर से मिल कर इस समस्या को रखी है बीडीओ ने जल्द ही खराब चापाकल को ठीक करवाने का भरोसा दिया और पीएचईडी विभाग के अधिकारी को फोन कर इस समस्या से आगत कराया है।
क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ।
इस संबंध में भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने कहा कि यह समस्या मेरे संज्ञान में है इस मामले को मैने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को चापाकल ठीक करवाने के लिए लिखा है।
इस संबंध में राष्ट्र संवाद की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजिनियर से की बात ।
इस संबंध में तेघरा एग्जीक्यूटिव इंजिनियर आलोक कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में हैं जल्द ही मिस्त्री की टीम।को भेज कर खराब पड़े चापाकल को ठीक करवा दिया जाएगा।