मांझागढ़, गोपालगज :गर्मी की छुट्टी सरकार के द्वारा नही देने की वजह से नन्हे मुन्ने बच्चे कड़ाके की पड़ रही गर्मी के बीच आंगनबाडी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ले रहे है बताते चले कि 6 वर्ष से 16 वर्ष तक बच्चे स्कूलों में शिक्षा लेते है जिन्हें गर्मी की छुट्टी सरकार के द्वारा दी जाती है परन्तु स्कूल पूर्व शिक्षा तीन वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे आंगनबाडी केंद्रों पर लेते है आंगनबाडी केंद्रों पोषाहार बाधित न हो सके कुपोषण न बढ़े जिसके चलते इन बच्चों को गर्मी की छुट्टी देने प्रवधान सरकार के द्वारा नही किया गया है । इन बच्चों के अभिभावको का कहना है। कि स्कूल में एमडीएम मिलता है छात्र छत्राओ की दी जाती है फिर गर्मी की छुट्टी सरकार के द्वारा जून माह में दी जाती है । लेकिन आंगनबाडी केंद्र पर गर्मी की छुट्टी नही दी जाती है । सरकार को गर्मी से बचाव हेतु इन नन्हे मुन्ने बच्चे को गर्मी की छुट्टी देने का प्रवधान करना चाहिए ।