वीरपुर ,बेगुसराय:वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में एक अजीबो गरीब नाला निर्माण कराया गया है जिसको देखकर सभी आशान्वित जनता अविभूत हो रहें हैं। जिस नाला निर्माण के लिए ना जानें यहां के जनता और जनप्रतिनिधि कौन कौन से अधिकारी व पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर गुहार लगाया था और अंत में उस मामले पर सुनवाई भी हुई और नाला निर्माण कार्य आरंभ भी हुआ जिसको देखकर आम लोगों को दिल में एक आश जगी चलो अब बाजार जाने आने में गंदे पानी को तैर कर पार नहीं करना पड़ेगा लेकिन बनने के बाद ही लोगों को जस का तश नजारा देखने को मिली और फिर निराश। निराश इस लिए कि नाला निर्माण कार्य जो हुआ है वो सड़क से करीब दो फिट ऊंचा हुआ है जिससे पानी पास हो ही नहीं पाता है और समस्याएं जस का तस बनी हुई है। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि डीहपर पंचायत के मुजफ्फरा बस स्टैंड से लेकर जियाउद्दीन दुकान तक मुखिया के द्वारा नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य किया गया।इस कार्य में कितना गुणवत्ता है वो झलक रहा है । उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय में बैठे जेई साहिबा टेबल पर रखे पेपर पर सिर्फ हस्ताक्षर करते हैं यहां तक कि जेई साहिबा और मुखिया दोनो किस स्कुल से पढ़ाई करके बीरपुर प्रखंड आये है वो पता नही , कही भी नाला सड़क के बराबर होता है , लेकिन यहाँ का ढाई फिट जमीन से उपर बना है , हो सकता है इस पंचवर्षीय योजना में कहीं लिखा हो हम लोग तो कहीं पढे नहीं ना ही देखें है, इसके लिए वरीय पदाधिकारी ही समझेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि इस पंचवर्षीय में लग रहा है हरेक जगह मुखिया के द्वारा किए जा रहे कार्य अवैध ढंग से हो रहा है इसका जांच वरीय पदाधिकारी अपने स्तर से कर आम जनता के प्रति अपना सहानुभूति प्रदान करें।