चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : एसबीएसएस महाविद्यालय बेगूसराय में चौथी बिहार स्टेट थाई बॉक्सिंग नेशनल सेलेक्शन चैंपियनशिप 2023 की सफलता के लिए संघ के सचिव सोनू कुमार एवं संघ की सदस्य रूपम कुमारी ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह का सम्मान किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन एस बी एस एस महाविद्यालय में किया गया। जिसके लिए प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों के रहने की एवं खेलने को विधिवत व्यवस्था की थी। इस अवसर पर प्रधानचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं जिले में खेल के विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ । इस मोबाइल युग में हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की प्रसांगिकता बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार का खेलो इंडिया प्रोजेक्ट सफलतम रूप से काम कर रहा है। इस चैंपियनशिप में बिहार के दस जिलों बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, खगड़िया,मधेपुरा में भाग लिया था। चैंपियनशिप की अध्यक्षता बिहार थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह एवं एसबीएसएस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह थे। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय प्रथम रहा । साठ बच्चे इस प्रतियोगिता में नेशनल के लिए चयनित होकर उड़ीसा जाएंगे।इस अवसर पर डॉ अमित कुमार गुंजन, डॉ मोहम्मद परवेज, डॉ अरमान आनंद, श्री अमित कुमार, श्री धीरज कुमार उपस्थित रहे।