दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसराय : सीपीआईएम बरौनी तेघड़ा लोकल कमिटी की विस्तृत बैठक तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत निपानियां मघुरापुर में हुई । बैठक की अध्यक्षता पिपरा दोद राज पंचायत के पंचायत समिति सह पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड सुरेश पासवान ने की । बैठक में भाजपा की हार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एलसी सचिव कामरेड अली अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश के अंदर नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है। बढ़ती महंगाई के मार से आम लोगों का जीना दुश्वार है। अनाज सहित तेल रसोई गैस के दाम चरम सीमा पर पहुंच गया है। गैस सिलेंडर 12 सो के पार हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर आने वाले समय में जनता के बीच जाकर उनको लामबंद कर संघर्ष को तेज करने की योजना को साकार करेगी और सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक में शामिल नए 20 लोगों को पार्टी के नए सदस्य बनाए गए
साथ ही जनहित में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता एलसी सचिव कॉमरेड अली अहमद,कॉमरेड सुरेश पासवान ,कॉमरेड रमेश प्रसाद कॉमरेड रमेश सिंह , कॉमरेड खालिद अहमद, , कॉमरेड , कॉमरेड जय गणेश चौरसिया, कॉमरेड रामाशीष आदि मौजूद थे बैठक में जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।