पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय,आपदा क़े किसी भी अवसर पर हमेशा पीड़ितों क़े साथ खडे रहना पूर्व विधायक अमिता भूषण का मानवीय चेहरा हमेशा से दिखता रहा है। बिगत दिनों बेगूसराय जिले क़े कारीचक गाँव में अगलगी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दर्जनों परिवारों का आशियाना उजड़ गया था। श्रीमती भूषण ने घटना क़े तत्काल बाद जिले क़े कोंग्रेसियों की एक टीम भेजकर स्थिति का आकलन करबाया था। आज व्यक्तिगत रूप से अमिता भूषण घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की साथ ही अपनी टीम क़े आकलन क़े आधार पर पीड़ितों क़े बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सिंहमा, खड़गपुर आदि गांवो में भी इस तरह की घटनाओ क़े बाद पूर्व विधायक ने पीड़ितों क़े बीच सूखा राशन, आवश्यक बर्तन आदि का वितरण कर पीड़ितों क़े दुख में ख़डी नजर आई थी। श्रीमती भूषण ने कहा कि आपदा पर किसी का अंकुश तो नहीं हो सकता पर इस तरह की घटनाओं क़े बाद पीड़ितों क़े साथ दिल से खड़ा होना तो हम सब क़े बस में है। आपदा राजनीति का विषय नहीं है इसलिए राजनीति से परे होकर ऐसे मौके पर समाज क़े हर सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिये. यह मानवीयता और संवेनशीलता का मामला है जिसमे एकजूट होकर हम सब को आगे आना चाहिए।
इस मौके पर कांग्रेस क़े वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जय प्रकाश साह, मो0 मोलो,निजानंद हीरा, राघव कुमार ,मो0 इंतियाज, मो0 हैदर, बालेश्वर महतो,ओम कुमार सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।