जामताड़ा: कुंडहित मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक उत्थान सेवा समिति बाघाशोला के तत्वावधान में घर घर सैनिटाइजेशन शुरू करने के लिए कार्यालय उद्धाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन वीर बुधु विकास केंद्र के सचिव सुनीता कच्छप मुखिया विमला हांसदा तथा कुंडहित थाना के एसआई अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वीर बुधु विकास केंद्र लोहरदगा के सचिव सुनीता कच्छप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूरे जिले भर में चलाया जाएगा इसकी शुरुआत कुंडहित मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक उत्थान सेवा समिति कार्यालय से की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है अभी तक हमलोगों को पूर्ण रूप से छुटकारा नहीं मिला है। कोरोना से हमसब मिलकर लड़ेंगे और जड़ से मिटा देंगे। अल्पसंख्यक उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए घर घर जाकर निशुल्क सेनीटाइजर किया जाएगा। साथ ही सैनिटाइजर कर्मियों को बताया कि आप लोगों को क्षेत्र में कई बाधाएं हो सकती है, लेकिन उन सब से लड़कर आगे बढ़ना है किसी प्रकार से कोई भी परेशानी हो तो आप लोग संस्था से संपर्क कर सकते हैं ।मौके पर लोहरदगा के रामेश्वर शर्मा, अल्पसंख्यक उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष मोनी बीवी, सचिव रशीदा खातून ,संचालक लुकमान अंसारी, सलाहकार मशहूर रहमान , जकीउल्लाह अंसारी ,सुपरवाइजर काजी अब्दुल बशीर ,राहुल अमीन ,मोहम्मद सरफुद्दीन ,कालीश्वर हांसदा ,रविलाल पाल, सहयोगी कालासोना लायक, मुख्य सलाहकार जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे।