राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी का डीएम ने किया निरीक्षण
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय।
8 अगस्त को तेघरा गोशाला परिसर में बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान के आगमन पर हो रहे तैयारी का निरीक्षण करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गोशाला परिसर में राज्यपाल के बैठने हेतु मंच,आम लोगो के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। गोशाला समिति के सदस्य को प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पूर्व में गोशाला परिसर में हेलिपैड बनाने की बात हुई। मगर डीएम ने गीली मिट्टी को देखते हुए प्रखण्ड परिसर में हेलीपैड बंनाने का निर्देश दिया।प्रखण्ड से लेकर गोशाला परिसर तक बाजार सुरक्षा की व्यवस्था भी चर्चा की गई।
मौके पर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार,अपर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश,थानाप्रभारी हिमान्शु कुमार सिंह,गोशाला समिति के उपाध्यक्ष शुरेश रोशन,सचिव शिव कुमार केजरीवाल,विकाश कुमार,सुबोध कुमार,किसन मखरिया शहीत अन्य लोग उपस्थित थे।