दिव्य काशी, भव्य काशी अभियान के तहत सिंहवाहिनी मंदिर परिसर में की गई साफ-सफाई ।
कुण्डहित( जामताड़ा):रविवार को दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत मुख्यालय स्थित सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में कुंडहित मंडल प्रभारी राजू राय नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया । वही मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया। भाजपा नेता बाबन नायक ने कहा 13 दिसंबर को प्रस्तावित दिव्य काशी, भव्य काशी अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि दिव्य काशी, भव्य काशी के आयोजन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुनने की व्यवस्था इस मंदिर प्रांगण में की गई है। 13 दिसंबर को पीएम मोदी का संबोधन यहां से सुना जाएगा। दिव्य काशी, भव्य काशी अभियान में लोगों की जागरूकता के लिए मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। मौके पर भाजपा के कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास , मंडल महामंत्री प्रणव नायक , जयदेव मंडल , बाबन नायक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।