Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में पी.सी & पी.एन.डी.टी तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
    Breaking News Headlines झारखंड राजनीति

    उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में पी.सी & पी.एन.डी.टी तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    News DeskBy News DeskMarch 15, 2022No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

    उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में पी.सी & पी.एन.डी.टी तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    लिंग निर्धारण गतिविधि कानूनन अपराध, जिले में सख्ती से पी.सी & पी.एन.डी.टी एक्ट लागू करें: श्रीमती विजया जाधव, उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी

    फॉर्म-एफ नहीं भरने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को सख्त चेतावनी, सेंटर बंद करने की कार्रवाई की जाएगी

    मातृ मृत्यु दर पर रोकथाम लगाने को लेकर गर्भवती महिलाओ का अनिवार्य रूप से ए.एन.सी जांच कराने तथा सहिया/सेविका/एएनएम के बीच PTK(Pregnancy testing kit) वितरण का दिया गया निर्देश

    समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में पी.सी & पी.एन.डी.टी तथा जिला स्वास्थ्य समिति एवं डी.टी.एफ (इम्युनाइजेशन) को लेकर बैठक आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा जिले में सख्ती से पी.सी & पी.एन.डी.टी एक्ट को लागू कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि लिंग निर्धारण गतिविधि में शामिल होना कानूनन अपराध है । ऐसे में जिले के सभी अल्ट्रासाउंड संचालक यह सुनिश्चित करें कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की जानकारी अवैध रूप से उनके माता-पिता या परिजनों को मिले। उपायुक्त द्वारा गर्भवती महिलाओं से संबधित फॉर्म-एफ नहीं भरने वाले अल्ट्रासाउंड संचालकों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि इस तरह कि गतिविधि जांच में पकड़ी जाती हो तो संबंधित सेंटर को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवस्थित कुल 123 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में पोर्टेबल मशीन को एक जगह से दूसरे जगह नहीं ले जायें जिससे वे लिंग निर्धारण गतिविधि(sex determination activity) में शामिल हो सकें । अल्ट्रासाउंड मशीन पर काम करने वाले चिकित्सक या टेक्नीशियन दो से ज्यादा क्लीनिक में अपनी सेवा नहीं देंगे । बैठक में कुछ नए अल्ट्रासाउंड की स्थापना एवं रिन्यूवल को लेकर आवेदन प्राप्त हुए जिसपर उपायुक्त ने कहा कि पी.सी & पी.एन.डी.टी के तहत जिन्हें अनुमति देना है उनका क्लीनिकल एस्टिबलिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन जरूरी है, ऐसे में आवेदनकर्ताओं के सेंटर की जांच के पश्चात इसपर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिले में अवस्थित 123 अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों से फॉर्म-एफ प्रत्येक महीने के 2 से 3 तारीख तक अनिवार्य रूप से भरकर ऑनलाइन जमा करने की बात कही गई। फॉर्म-एफ में अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी होती है। उपायुक्त ने कहा कि चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन होने पर ही अल्ट्रासाउंड किया जा सकता है। फॉर्म-एफ में महिला का पहचान पत्र, कितने महीने का गर्भ है ये लिखना जरूरी है तथा किसी भी रूप में लिंग निर्धारण की जानकारी संबंधितों को नहीं देना है। ‘लिंग का जांच यहां नहीं होता है, यह कानून अपराध है’ इसे सुस्पष्ट अक्षरों में (देवनागरी लिपि एवं अंग्रेजी में) अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिखा होना जरूरी है । उन्होने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में किसी भी तरह की अनियमितता की जांच के लिए आदेश दिया गया है ।

     

     

    उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ मृत्यु दर पर चिंता जाहिर की गई। उन्होने गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य से ए.एन.सी जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एम.ओ.आई.सी को सेविका/सहिया एवं एएनएम के बीच प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट का वितरण करने का निदेश दिया गया ताकि गर्भवती महिलाओं का जांच कर उचित परामर्श ससमय दिया जा सके। संस्थागत प्रसव के डाटा संधारण में पिछड़ने वाले प्रखंड पोटका, डुमरिया, गोलमुरी सह जुगसलाई को आसपास के जिले या पड़ोसी राज्यों में जाकर डिलिवरी कराने वालों के आंकड़ा संधारण करने का निदेश दिया गया ताकि अपने घर में कितने लोग डिलिवरी करा रहे हैं इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके । इस संबंध में संबंधित पोषक क्षेत्र के एएनएम, सहिया, जेएसएलपीएस की एसएचजी से सहयोग लेने का निदेश दिया गया।

    बच्चों के नियमित टीकाकरण में 90 फीसदी से जिन प्रखंडों की कम उपलब्धी रही उनमें शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। कुपोषण उपचार केन्द्रों में बेड ऑक्यूपेंसी बढ़ाने तथा नियमित रूप से बच्चों का जांच करते हुए कुपोषित पाये जाने पर नजदीकी एम.टी.सी में रेफर करने का निदेश एम.ओ.आई.सी. को दिया गया। आंगनाबड़ी सेविका/सहिया ऐसे बच्चों को चिन्हित करने की कार्रवाई करेंगी। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर का लाइन लिस्टिंग कर सूची जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश सभी एम.ओ.आई.सी को दिया गया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वालों में बहरागोड़ा, जुगसलाई, डुमरिया, पोटका में मरीजों की संख्या कम पाया गया जिसपर उपायुक्त द्वारा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को उक्त योजना से आच्छादित करने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त द्वारा वेसे प्रखंड जिनमें ममता वाहन की संख्या कम है वहां इसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि दूरदराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जिलेवासियों को आकस्मिक स्थिति में समय पर अस्पताल पहुंचाते हुए उचित चिकित्सीय सुविधा दी जा सके।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. ए.के लाल, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. जुझार मांझी, सभी प्रखंडों के एम.ओ.आई.सी तथा जिला एवं प्रखंड के अन्य संबंधित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

     

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleबेगूसराय व पटना बनी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता।
    Next Article इंटरप्रेन्योर बनना है तो जहां समस्या है वहां जाएं, उसे हल करने के लिए काम करें : डॉ आनंद

    Related Posts

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    May 9, 2025

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    May 9, 2025

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार

    हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी

    हरि मंदिर से चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा

    मोदी के सिंदूर ऑपरेशन से आतंक का आका रोया:डॉक्टर विशेश्वर यादव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.