राज्यपाल के आगमन की अंतिम तैयारियों की जायजा लेने पहुंचे जिला अधिकारी
अनंत कुमार की रिपोर्ट
तेघड़ा/बेगूसराय।
तेघड़ा गौशाला समिति का 110वां स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री फागू चौहान, के आगमन की संपूर्ण अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेने तेघड़ा पहुंचे बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार बर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार , साथ में अन्य कई वरीय अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बने हुए हेलीकॉप्टर उतारने की अस्थाई हेलीपैड निर्माण का निरीक्षण करते हुए तेघड़ा, गौशाला परिसर मैं संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। मंच, पंडाल तथा अन्य संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं गौशाला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिए। महामहिम के आगमन के दिन उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती के साथ ही प्रत्येक स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाय। पालनार्थ हेतु अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, वीडियो संदीप कुमार पांडे, सीओ परमजीत सिरमौर, थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह तथा उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर इन पदाधिकारियों के अतिरिक्त बछवाड़ा वीडियो, दुर्गेश कुमार सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग , कनीय अभियंता अभय चंदन, तेघड़ा पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 ललन कुमार, गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रौशन, सचिव शिव कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, नगर पार्षद, भूषण सिंह, महबूब आलम, रामप्रवेश सिंह, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा, भाजपा नेता विकास कुमार, विवेक गौतम, जदयू नेता अशोक सिंह भाषो आदि मौजूद थे।