Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » मंत्री चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आहूत बैठक संपन्न
    Breaking News Headlines जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड रांची राजनीति

    मंत्री चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आहूत बैठक संपन्न

    Nijam KhanBy Nijam KhanJanuary 4, 2023Updated:January 4, 2023No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    माननीय मंत्री, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग, झारखंड सरकार सह माननीय अध्यक्ष जामताड़ा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, श्री चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आहूत बैठक संपन्न

    उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा ने माननीय मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

    बैठक में बिजली एवं स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दे पर माननीय मंत्री ने संबंधित अधिकारी को पारदर्शी तरीके से कार्य करने एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानी का तत्काल समाधान करने का दिया गया निर्देश*

    जिले में संचालित योजनाओं का पारदर्शी तरीके से कार्यान्वयन हो, इसे सुनिश्चित करें

    प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मी संवेदनशील होकर आमलोगों के दोस्ताना व्यवहार करें, लोगों को बेवजह कार्यालय का चक्कर ना लगवाएं

    बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई समीक्षा; संबंधित अधिकारी को दिए गए उचित दिशा निर्देश

    आज दिनांक 04.01.2023 को समाहरणालय स्थित सभागार में श्री चम्पई सोरेन, माननीय मंत्री, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग, झारखंड सरकार सह अध्यक्ष जामताड़ा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई।

    इससे पूर्व माननीय मंत्री के आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने माननीय मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

    बैठक के दौरान 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निदेश के अनुपालन सहित विभिन्न विभागों यथा मनरेगा, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, जिला परिषद, कृषि, उद्यान, श्रम, आपूर्ति, पीएम आवास, पीएचईडी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटीडीए, समाज कल्याण, नियोजन, नगर निकाय, वन प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा, पथ प्रमंडल, विद्युत, विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, उद्योग, पर्यटन, योजना, सांख्यिकी, गव्य, खनन, उत्पाद, परिवहन, भूमि संरक्षण, पशुपालन, भू अर्जन सहित अन्य विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा बारी बारी से की गई।

    *बिजली से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करें संबंधित अधिकारी*

    बैठक के दौरान जिले में बिजली की समस्या को उठाया गया एवं बताया गया कि बिजली वितरण की स्थिति अच्छी नहीं है। बिना सूचना के बिजली काट लिया जाता है। बिजली वितरण, मीटर रीडिंग, बिजली कनेक्शन काटने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिले में बिजली वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं जितने भी घरों में मीटर नहीं लगाए गए हैं उनमें अविलंब मीटर लगाने का निर्देश माननीय अध्यक्ष के द्वारा जिले में विद्युत प्रमंडल, जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि आपका दायित्व है कि जिले में कहीं दिक्कत होती है तो उसे सॉल्व करें। उन्होंने बिजली बिल कलेक्शन को लेकर कैंप लगाने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि लोगों की परेशानी को समझें। बिजली काटने के बजाय आप लोगों को किस्तों में बिजली बकाया बिल भरने के लिए मोहलत दें। वहीं बिजली काटने को लेकर ईई के द्वारा बताया गया जिले में बिजली की जरूरत के अपेक्षा आपूर्ति कम होने के कारण ऐसी समस्या हो जाती है।

    *कोरोना के संभावित प्रसार को देखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का मिला निर्देश*

    वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट पर है। उन्होंने सदर अस्पताल में बेड, डॉक्टर्स, दवाओं, ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी मेडिकल उपस्करों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को लेकर जानकारी ली एवं सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं माननीय मंत्री ने डॉक्टर्स की कमी को संज्ञान में लेते हुए इस कमी को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं बैठक में सदर अस्पताल से छोटी छोटी बातों पर मरीजों को रेफर करने , गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अस्पताल में कम होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त एएनएम को जिला में ड्यूटी लगाए जाने जैसे बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए इन सभी परेशानी को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।

    *अवैध खनन को हर हाल में रोकने का निर्देश*

    बैठक के दौरान जिले में खनन पट्टा, पत्थर खनन, चालू खनन, बंद पत्थर खनन, चिमनी ईंट, भंडारण अनुज्ञप्ति, बंदोवस्त बालू घाट, कैटेगरी १ एवं २ बालू घाट आदि की जानकारी सहित विगत पांच वर्षो सहित चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य एवं समाहरण की जानकारी ली गई। माननीय मंत्री ने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। वहीं निर्धारित खनन पट्टा पर ही खनन हो अतिरिक्त गोचर भूमि पर खनन नही हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    *मनरेगा में पुरानी योजनाओं को बंद कर नई योजनाओं को शुरू कर, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें*

    मनरेगा के समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में जिला अंतर्गत लगभग 5208 योजनाओं संचालित है। जिसमें माननीय मंत्री के द्वारा पुरानी योजनाओं को बंद करते हुए नई योजनाओं को चालू करने तथा प्रति गांव कम से कम 5 योजनाओं को संचालित करने हेतु निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। उपायुक्त, जामताड़ा के द्वारा इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया कि वैसी योजनाओं का क्रियान्वयन करें जिसमे 20- 25 लोग एक योजना में इंवॉल्व हों न कि 1 – 2 लोग हों। हमारा लक्ष्य और उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करना है।

    *जेएसएलपीएस के द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग करने का निर्देश*

    बैठक में जेएसएलपीएस की समीक्षा के दौरान गठित सखी मंडलों के साथ ही फूलो झानों आशीर्वाद अभियान की समीक्षा की गई। जिसमे बताया गया कि 6626 सखी मंडलों का गठन किया गया है। वहीं फूलो झानो योजना के तहत 645 लाभुकों को प्रति लाभुक 10 हजार की राशि दी गई है। जिससे वे लोग सम्मानजनक स्वरोजगार कर रहे हैं। वहीं जेएसएलपीएस द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की भी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने डीपीएम को अच्छी क्वालिटी की पैकेजिंग करने के साथ ही नए उत्पादों को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि प्रॉपर शॉप खोलें। अपने उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग रहने से ही मार्केट में बढ़िया भागीदारी मिलेगा। इससे रोजगार भी बढ़ेगा। वहीं उपायुक्त द्वारा प्रतिदिन बेचे जाने वाले प्रोडक्ट की डिटेल्स के साथ सरकारी कार्यालयों जैसे जेल, शिक्षा आदि विभागों में दिए जाने वाले उत्पादों की जानकारी देने का निर्देश दिया।

    *विभिन्न योजनाओं को संचालित करने का मिला निर्देश*

    बैठक के दौरान जिला परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल आदि के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में भवन प्रमंडल जामताड़ा के द्वारा क्रियान्वित कार्यों के जांच हेतु माननीय मंत्री के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    *निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो*

    शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा माननीय मंत्री को बताया गया कि जिले में इस वर्ष नामांकन की संख्या बढ़ाया गया है। जिले में सभी 6 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन फुल हो चुका है। वहीं माननीय मंत्री एवं अन्य सदस्यों के द्वारा जिले में निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत बीपीएल परिवार के बच्चों के नामांकन नहीं किए जाने को लेकर पृच्छा किया गया। जिस पर उपायुक्त द्वारा डीएसई को सभी निजी विद्यालयों को पत्राचार कर 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकित बच्चों की सूची मांगने तथा अनिवार्य रूप से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    *आपदा पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि का शीघ्र करें भुगतान*

    बैठक के दौरान माननीय विधायक, जामताड़ा के द्वारा विरगांव नाव हादसे में मारे गए लोगों में से 02 के परिजनों को आपदा राहत कि राशि का भुगतान नहीं होने के सवाल पर उपायुक्त ने बताया कि राशि का भुगतान विभाग से दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा।

    वहीं माननीय विधायक के द्वारा हाथी के द्वारा मचाए गए उत्पात में जिन लोगों की मृत्यु हुई एवं जितने लोगों के घर, खेत एवं अन्य संपत्ति का नुकसान हुआ उसका मुआवजा के शीघ्र भुगतान हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

    *सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को एनरोल करने का निर्देश*

    बैठक के दौरान सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत कितने लाभुकों को लाभ मिलने की पृच्छा पर बताया गया कि कुल 1 लाख 5 सौ 74 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसमे में नए लाभुक की संख्या 5996 है एवं शेष लगभग 20 हजार 500 लाभुकों को एनरोल करते ही लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। जिसके लिए उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।

    *बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यपालक अभियंता एनएचएआई को शोकॉज*

    *विस्थापित परिवारों को मुआवजा भुगतान में ना हो देरी*

    पथ प्रमंडल जामताड़ा की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता एनएचएआई के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं पथ प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण में देरी तथा लाभुकों को मुआवजा राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर पृच्छा किया गया। माननीय मंत्री द्वारा विस्थापित परिवारों को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने सहित सभी परियोजना के ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    *प्रशासन आमलोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करें*

    बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन थाना प्रभारी आदि पुलिस बल के द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत पर माननीय मंत्री ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को इस संबंध में जांच कर पर्याप्त एवं ठोस कदम उठाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी संवेदनशील होकर आमलोगों से दोस्ताना व्यवहार करें। प्रशासनिक पद पर बैठे लोगों का दायित्व एवं कर्तव्य है कि वे लोगों की परेशानियों को समझें एवं उन्हें दूर करें न कि उन्हें दुत्कार कर अपने कार्यालय से भगा दें।

    वहीं बैठक में इसके अतिरिक्त कृषि, उद्यान, पर्यटन, योजना, परिवहन, पशुपालन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा माननीय मंत्री के द्वारा किया गया एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    *इनकी रही उपस्थिति*

    इस मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल हेंब्रम, माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी, माननीय विधायक सारठ श्री रणधीर कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०प्र०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, माननीय मंत्री के आप्त सचिव, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी, सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleकांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती
    Next Article आठ हार्डकोर नक्सलियों ने राजधानी रांची में पुलिस एवं सीआरपीएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण

    Related Posts

    झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली से देर रात की उड़ान शुरू करने की माँग , भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पीएमओ व नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र

    May 9, 2025

    स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी व फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया खुलासा ,तीन अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

    May 9, 2025

    उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली से देर रात की उड़ान शुरू करने की माँग , भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पीएमओ व नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र

    स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी व फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया खुलासा ,तीन अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

    उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    उपायुक्त की अध्यक्षता में विधि तथा नीलाम पत्र वादों से संबंधित आहूत बैठक संपन्न

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.