चन्द्रयान 3 के सफल लैंडिंग के खुशी मे जमशेदपुर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने शुक्रवार को आम नागरिकों के बिच लड्डू तथा पौधोँ का वितरण कर खुशियाँ मनाई.
साकची स्थित अक्षेस गोलचक्कर के समीप यह वितरण किया गया, इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए, सिजीपीसी के सदस्यों ने इस दौरान लोगों के बिच लड्डू का वितरण कर खुशियाँ साझा की वहीँ पौधोँ का वितरण कर सभी कों पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया,
सिजीपीसी के तमाम सदस्यों ने चन्द्रयान 3 के पुरे प्रोजेक्ट मे जुटे तमाम वैज्ञानिक एवं इसरो के टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा की आज उनके मेहनत के बदौलत भारत ने स्पेस रिसर्च के क्षेत्र मे भारत देश कों विश्वपटल पर पहँचाया है, और ये हर देशवासी के लिए गर्व की बात है.