पत्रकार संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
कुंडहित (जामताड़ा):शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक कुंडाहित स्थित पहाड़गोड़ा में हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह की अध्यक्ष मे की गई । बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के बाद आगामी बैठक में संघ के इकाई का गठन किया जाएगा। तब तक के लिए संघ की गतिविधि व अग्रेतर कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से पत्रकार संघ के संयोजक के रुप में प्रकाश दत्ता व उपसंयोजक के रुप में अब्दुल रज्जाक को दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पत्रकार अनवर हुसैन, दिलीप राम,दिलीप चोबदार ,चंदन मंडल आदि उपस्थित थे।