चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय:तेघड़ा अनुमंडल पत्रकार संघ के तत्वाधान में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय पत्रकार संघ की बैठक अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के महदौली गांव अवस्थित राकेश सिंह के आवासीय परिसर में अनुमंडल अध्यक्ष शशि भूषण भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तेघड़ा , भगवानपुर, बछवारा एवं मंसुरचक प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियां से विचार विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के माध्यम से एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने , एवं तेघड़ा अनुमंडल पत्रकार संघ स्वतंत्र रूप से पत्रकारों के हित में आगे भी कार्य करने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर में संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान करते हुए ब्यूरो चीफ के अधीन संगठन को हवाले नहीं करने के साथ ही स्वतंत्र रूप से अनुमंडल पत्रकार संघ आगे भी कार्य करेगी निर्णय लिया गया। बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कर्ण ने कहा कि अनुमंडल पत्रकार संघ के निर्णय के आलोक में जिला पत्रकार संघ आगे भी कार्य करेगी उन्होंने कहा कि खबरे अगर आम जनों एवं जन सरोकारों से जुड़ी हो तो पत्रकारों की महत्ता अपने आप बढ़ती है। पदाधिकारीयों की प्रेस विज्ञप्ति लिख देना पत्रकारिता नहीं है।वही अनुमंडल अध्यक्ष शशि भूषण भारद्वाज ने कहा कि अनुमंडल पत्रकार संघ अपने पत्रकारों के हित में स्वतंत्र इकाई के रूप में आगे भी कार्य करेगी उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर पत्रकार अपना अलग पहचान बना सकते हें । उनहोने संघ के मजबूती के साथ-साथ निर्भीक व सच्ची पत्रकारिता करने पर बल दिया। बैठक में।पत्रकार संघ के संरक्षक मोहन झा, अनुमंडल सचिव चंदन शर्मा,पत्रकार कोषाध्यक्ष विजय भारती, अभिषेक भारती, नीरज कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, शकील राजा, सुमित कुमार बबलू, डब्लू कुमार राय, मृत्युंजय कुमार,,असजद अली, गौतम कुमार,अरुण कुमार श्री वास्तव ,दीपक राय, नीरज कुमार,अशोक कुमार ठाकुर,सुनील कुमार सुसांत,देवेंद्र कुमार,मुकेश चौधरी,आनंद कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।