बेगुसराय: बेगूसराय महागठबंधन साथियों की एक आवश्यक बैठक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बेगूसराय में संपन्न हुई, बैठक में महागठबंधन दलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव अन्य सहयोगी साथियों ने भाग लिए बैठक में सभी उपस्थित महागठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए बिहार प्रदेश महागठबंधन नेताओं के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर दिनांक 15 जून को प्रदर्शन एवं धरना सफल बनाने पर रणनीति तयहुआ ,उपस्थित महागठबंधन के नेताओं ने कहा मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है, महंगाई की मार से जनता त्रस्त है ,यह पहली ऐसी सरकार हैं जो खाद्य पदार्थों से लेकर पाठ्य पुस्तकों व अन्य सामग्रियां पर भी टैक्स जीएसटी लगा रही है ,रसोई गैस की कीमत ₹1300 रुपए प्रति सिलेंडर पार कर गई है और लोग एक बार फिर गोइठा और लकड़ी के युग मैं लौटने को विवश है, उजाला योजना के नाम पर गरीबों को केवल मूर्ख बनाया गया प्रत्येक साल 2 करोड़ रोजगार का वादा भी पूरी तरह झूठ साबित हुआ केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार उन पर कोई बहाली नहीं कर रही है विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति कभी सामने नहीं आई थी,भाजपा फिर षड्यंत्र हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान-पाकिस्तान रट लगा रही है भाजपा को 2024 के चुनाव में सत्ता में अगर वापस लौटने का मतलब होगा संविधान और लोकतंत्र का खात्मा आरक्षण व्यवस्था की समाप्ति ऐसी सरकार को आने वाले चुनाव में सत्ता से बाहर कर देना ही देश की जनता और सभी लोकतंत्र मनपसंद नागरिकों का पहला कार्यभार होना चाहिए जातीय गणना महंगाई बेरोजगारी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग किसानों की आय दोगुनी करने उन्माद उत्पाद की राजनीतिक पर रोक दलित, गरीबों ,की आवाज एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे कुछ प्रमुख सवालों पर राज्य के सभी प्रखंडों पर दिनांक 15 जून 2023 को महागठबंधन के साथियों के द्वारा प्रदर्शन और महा धरना दिया जाएगा बैठक की विधिवत अध्यक्षता महागठबंधन के संयोजक माननीय पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय और संचालन राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया बैठक को संबोधित करने वाले में श्री रामविलास सिंह कांग्रेस नेता सीपीएम के पूर्व जिला मंत्री श्री सुरेश प्रसाद यादव माले नेता श्री चंद्र देव प्रसाद वर्मा श्री अभिराम सिंह राम सुंदर सिंह कुशवाहा अरुण कुमार महतो राजेंद्र प्रसाद सिंह रंजीत यादव इत्यादि महागठबंधन के साथियों ने बैठक को संबोधित किया ।