मानगो में लगभग तीन लाख आबादी होने के बावजूद भी दो पोस्ट ऑफिस है एक मुंशी मोहल्ला दूसरा पारडीह चौक पर मानगो(पश्चिमी सिंहभूम) के वार्ड संख्या-08 कुंवर बस्ती,पुराना पुरुलिया रोड,दाईगुटु क्षेत्रों में इत्यादि घनी आबादी रहती है डाकघर नहीं होने के कारण वहाँ की जनता को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जिस की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को कांग्रेस नेता पप्पू सिंह उज्जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एक नए पोस्ट ऑफिस खुलवाने के लिए मांग पत्र सौंपा.
माननीय मंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया है कि बहुत जल्दी तीसरा पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा।इसको लेकर उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखकर नया डाकघर खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है, यदि सब सकरात्मक रहा तो मानगो की जनता को जल्द ही नया डाकघर मिलेगा।