जमशेदपुर -: कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प लिए पूरे राज्य में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, बता दें कि 20 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक पूरे राज्य में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसी नियमित पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से उपायुक्त विजया जाधव ने पोषण पखवाड़ा रथ को रवाना किया गया.
जिसमें जिले के सभी प्रखंडों की आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्कूली बच्चे, आईडीटीए, तेजस्विनी परियोजना कर्मी शामिल हुए, जो शहर के चौक- चौराहों पर घूम- घूम कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगी. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिससे पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला तेजस्विनी परियोजना की जिला कोऑर्डिनेटर ग्लोरिया पूर्ति ने बताया कि जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाना है. कुपोषण से कैसे लड़ना है. इस जागरूकता रथ के जरिए लोगों को बताया जाएगा.