उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच व आधार-पंजीकरण हेतु विशेष शिविर के निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला-खरसावाँ, 29 अक्टूबर। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा छूटे हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाने हेतु BRC वार विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार और ड्रॉपआउट बच्चों के पुनः नामांकन पर बल दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, BRP और CRP के वेतन निर्गमन पर रोक लगाई जाएगी।
उन्होंने शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, क्लास निरीक्षण और काउंसलिंग गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में छात्रवृत्ति, यूनिफॉर्म वितरण, आधारभूत सुविधाएँ और किशोरी समृद्धि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।


