उपायुक्त ने करमाटांड़ प्रखंड के पट्टाजोरिया पंचायत के मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
जामताड़ा: गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर में द्वितीय चरण के चल रहे मतदान का निरीक्षण करने विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचे।उन्होंने करमाटांड़ प्रखंड के पट्टाजोरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 230 का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने संबंधित पीठासीन पदाधिकारी से कुल मतदाता एवं अब तक पड़े वोट की जानकारी ली। उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो । वहीं मतदान में लगे मतदान कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता का नाम सूची में दर्ज है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है, ऐसी परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ मतदाता के द्वारा मतदान किया जा सकता है। उपायुक्त द्वारा मतदान के लिए आए मतदाताओं से भी बातचीत किया गया।उपायुक्त ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से द्वितीय चरण हेतु प्रातः 7 बजे से वोटिंग किया जा रहा हैं जो की 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे।