पत्रकार निजाम खान को जान मारने की धमकी देने पर स्थानीय थाना एवं उपायुक्त से की गई शिकायत ,चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं!
सोचने वाली बात है के देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। हमेशा आपने सुना है लेकिन अब तो पत्रकार कई हादसों के शिकार हुए हैं। आपको बता दें कि जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी निजाम खान को फोन ना उठाने पर सुबह घर पर हमला किया गया। पत्रकार निजाम खान को हमला करने वाले ने नुकसान नहीं पहुंचा पाया मगर यह धमकी देते हुए कहा कि जान से मार दूंगा। वही पत्रकार निजाम खान ने स्थानीय थाना बागडेहरी एवं उपायुक्त को शिकायत किया है। निजाम खान ने कहा है कि बागडेहरी थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत लिखित रूप से की गई है।
दुस्साहस: राष्ट्र संवाद के झारखंड बिहार बंगाल प्रभारी निजाम खान पर हुए हमले कि पत्रिका परिवार निंदा करती है और पूरे मामले पर गंभीर है हमला निजाम खान पर नहीं बल्कि पत्रिका परिवार पर हुआ है इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री , डीजीपी झारखंड से मिलेगा पत्रिका परिवार, पूरी खबर थोड़ी कल
धीरज कुमार सिंह
*महाप्रबंधक*
आवेदन में पत्रकार निजाम ने बताया कि विगत आठ वर्षों से राष्ट्र संवाद में पत्रकारिता का कार्य कर रहा हूँ। आज दिनांक- 11.02.2023 सुबह लगभग 09 बजे गाँव के हाबल खान मेरे घर में घुस कर जान लेवा हमला किया। हाबल खान बिते 10.02.2023 को रात में मुझे मोबाईल नं0- 9572052348 से फोन किया था मैं एक बार रिसीव किया, दोबारा व्यस्त रहने के वजह से रिसीव नहीं कर पाया। जिस कारण हाबल खान ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। उसने कहा कि तुम फोन रिसीव क्यों नही करेगा।
हाबल खान ने मुझे धमकी दिया कहा फिल्ड में रिर्पोटिंग करने जायेगा तो जान से मार दूँगा एसे में मुझे डर हैं कि हाबल खान मुझे कभी भी जान से मार सकता हैं। पत्रकार निजाम खान ने कहा के मैं उपायुक्त एवं एसपी से कहा मुझे न्याय देने कि कृपा की जाय ताकि मैं निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करता रहूं
कल वरीय पदाधिकारियों से बात कर पूरी खबर