झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर कहा की यह मोदी जी के हट भवन का उद्घाटन है उनकी हठधर्मिता के कारण देश की विपक्षी पार्टियों ने इसके लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत नहीं किया उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन नहीं करा कर देश में इतिहास रच दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं एक तंत्र का राज है
श्री तिवारी ने कहा जिस सेंगल को उन्होंने ने नए संसद भवन में स्थान दिया है वह लोकतंत्र का नहीं राजतंत्र का प्रतीक है जिसके कारण देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सेंगल को म्यूजियम में रखवाया था उन्होंने कहा मोदी जी का सपना है आने वाली पीढ़ी इतिहास के उन महापुरुषों के योगदान को भुला दे और केवल मोदी जी को याद रखें क्योंकि आने वाली पीढ़ी आजादी से लेकर
अब तक देश में जिन महापुरुषों का योगदान रहा उस पर पर्दा डालने के लिए मोदी जी इस तरह के कारनामे देश में प्रस्तुत कर रहे हैं देश की जनता सब देख रहे हैं आने वाले 2024 के चुनाव में इसका जवाब जनता ही दे सकती है कि देश में लोकतंत्र का राज रहेगा या एक तंत्र का राज रहेगा ।