चेरियाबरियारपुर बेगूसराय :मंझौल पंचायत 4 निवासी जाकिर हुसैन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर से परिवाद पत्र भेजा है. जिसमें कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार को लेकर 14 वें केन्द्रीय वित्त योजना एवं क्रियान्वयन से संबंधित परिवाद दायर कर न्याय करने की मांग किया है. परिवाद पत्र में उन्होंने प्रखंड कार्यपालक सहायक रामबालक चौधरी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत 2 वर्ष पहले पंचायत समिति सदस्य के द्वारा मंझौल पंचायत 4 के वार्ड 4 स्थित कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए योजना अनुशंसित की गई थी. लेकिन उक्त योजना के क्रियान्वयन में उनके द्वारा बाधा पहुंचाया गया. एवं अवैध राशि की मांग की गई. साथ ही अवैध राशि नहीं देने पर योजना को परित्याग कर दिया गया.