वीरपुर, बेगुसराय;निज संवाददातावीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को जाने वाली रास्ता पर वर्षों से हो रहे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए समाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता छोटेलाल सिंह व जिलापरिषद सदस्य प्रतिनिधी रौशन चौरसिया ने सोमवार को वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला से मिलकर जल जमाव से लोगों को निजात दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में इस समस्या का निदान हो जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए छोटेलाल सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में सैकड़ों बच्चे रोज अपनी सपने को संजोने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते हैं साथ ही दर्जनों शिक्षक जो उन बच्चों के सपनों को उड़ान भरने का काम करते हैं उनको ये गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार इस जल जमाव से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों से अपील किया गया था लेकिन इस बार उम्मीद है कि इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।