नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज पत्रकारों से चर्चा करते ुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से भाग रहे हैं. सच्चाई का सामना करने से भाग रहे हैं. जांच से भागना एक तरह से स्वीकार करना होता है कि हां मैंने गलती की है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी को पत्र लिखकर उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में उन्हें भेजा गया. समन वापस लेने को कहा है यह तब हुआ जब आम आदमी पार्टी आप प्रमुख को सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के सामने पेश होना था. वह मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए निकल चुके हैं. अब इसको लेकर भाजपा केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता सविंत पात्रा ने कहा कि म्क् के सामनेए एजेंसी के सामने पेश न होना एक तरह से डर को दिखाता है. स्वीकृति को दिखाता है कि हां मैंने गलती की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले के किंगपिंग केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि हां शराब घोटाले में मेरा हाथ है. इसके पीछे जो बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है. उसमें मैं भी शामिल हूं. वरना डरने की क्या आवश्यकता थी! श्री पात्रा ने कहा कि ईडी ऐसे ही समन नहीं भेजती है. किसी भी संबंध में अगर ईडी समन भेजती है तो वह तथ्यों के आधार पर समन भेजती है. मुझे पूरा विश्वास है कि ईडी ने या किसी भी जांच एजेंसी ने अगर केजरीवाल को समन भेजा है तो आधारों के बलबूते पर ही भेजा होगा. इधर भाजपा नेता ने कहा कि अभी तीन दिन पहले मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जिस प्रकार की टिप्पणी का प्रयोग अरविंद केजरीवाल के पूर्व मंत्री के खिलाफ किया है. उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मुझे तो आश्चर्य है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी चि_ी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए. वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ईडी के नोटिस का जवाब अरविंद केजरीवाल ने भेजा और नोटिस में अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में पूछा है, नोटिस में स्प्ष्ट नहीं था कि ईडी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाना चाहती है या ..ये भी स्प्ष्ट नहीं था कि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है या आरोपी के रूप में.. ईडी का जवाब नहीं आया, जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आएं.