नई दिल्ली. दिल्ली में नगर निगम चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से प्रचार में लगी हैं. रविवार को यहां अलग-अलग 14 इलाकों में बीजेपी ने ताबड़तोड़ 14 रोड शो निकाले. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिश्वा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़कों पर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने सड़कों पर उतरे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा आप सरकार से दिल्ली के लोग परेशान हो चुके हैं. यह सरकार करप्शन में लिप्त है. बीजेपी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग साथ आएं हैं. जिससे पता चलता है कि बीजेपी पर लोगों का आशीर्वाद है.
असम के सीएम हिमंत बिश्वा ने कहा कि हमारे देश को आफताब (श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी) की नहीं बल्कि भगवान राम जैसे व्यक्ति चाहिए. वह बोले
देश को पीएम नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है. हमें लव जिहाद के खिलाफ समान नागरिक संहिता और कानून की आवश्यकता है. हमें ऐसे कानूनों की जरूरत है जहां आफताब को फांसी दी जा सके.