दिल्ली. भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 719 रुपये चुकाने होंगे, हालांकि इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में वेरिफिकेशन बैज मिलेगा. यह सेवा अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में बुधवार से शुरू हो गई है. अमेरिका व अन्य देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर (करीब 645 रुपये) रखी गई है.
वहीं भारत में इस सेवा के लिए यूजर्स को हर महीने 719 रुपये देने होंगे. ट्विटर ब्लू को ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. भारत में यह सेवा सबसे पहले आईफोन यूजर्स को मिलेगी. इसके बाद अन्य यूजर्स को यह सेवा दी जाएगी. इस महीने के अंत तक भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को जारी कर दिया जाएगा.
ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को बिना किसी जांच पड़ताल के मुफ्त में ब्लू टिक मिलेगा. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. ट्विटर पर उनके ट्वीट के रीच को अधिक प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा ये यूजर्स अपने ट्वीट के एडिट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ट्विटर ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं के वेरिफाइड हैंडल में ऑफिशियल लेबल जोड़ा था. इसके कुछ ही देर के बाद उसे कंपनी ने हटा लिया. इसके बारे में कंपनी का कहना था कि इस नए फीचर को इसलिए जोड़ा गया ताकि ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच का अंतर समझा जा सके. ट्विटर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के हैंडल पर भी ऑफिशियल जोड़ा था.