नई दिल्ली. मशहूर शायर मुनव्वर राना ने विवादित बयान दिया है. मुनव्वर ने कहा कि तालिबान ने सही किया है. अपनी जमीन पर कब्जा तो किसी भी तरह से किया जा सकता है.तालिबान के आतंकी नेटवर्क पर मुनव्वर राना ने कहा कि आतंकी तो आप कह रहे हैं ना. आप खुल्लमखुल्ला यह कहते हैं कि हर मुसलमान आतंकी नहीं होता लेकिन हर आतंकी मुसलमान होता है. आपके यहां तो आतंकी की परिभाषा निकाली ही नहीं गई है कि कौन आतंकी है कौन आतंकी नहीं है. उन्होंने कहा कि तालिबान आतंकी संगठन हो सकता है लेकिन वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आतंकी कैसे कह सकते हैं.मुनव्वर राना ने आगे कहा कि जिस मुल्क से हमारे लंबे वक्त से ताल्लुकात रहे हों या यूं कहें कि कभी वो हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहा हो. तालिबान का जो रवैया है उन्हें आतंकवादी या आतंकी नहीं कह सकते हैं. हां, उन्हें अग्रेसिव कहा जा सकता है.