सहियाओं की ताकत और क्षमता के कारण हम कीर्तिमान गढ़ रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री
गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज और श्वेत बैज से नवाजी गई स्वास्थ्य सहियाएं
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड के कई ऐसे दुर्गम स्थान हैं जहां न तो नेटवर्क है और न ही सड़क फिर भी सहिया बहनों के सहयोग से हम स्वास्थ्य योजनायों को आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं। सहिया बहनों की क्षमता और ताकत के कारण हम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में देशभर में तीसरे स्थान पर हैं। सहिया वह कड़ी है जिससे स्वास्थ्य की दिशा और दशा तय होती है। यह बातें उन्होंने रिम्स सभागार में मंगलवार को कही।
राज्य स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन(पीएलए) समागम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड और एकजुट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। उन्होंने कहा कि मातृ-शिशु मृत्युदर में पूर्व में झारखंड के आंकड़े अधिक थे परंतु सही दिशा में काम करने के बाद इन आंकड़ों में कमी आई है।
संस्थागत प्रसव में भी हम अच्छी स्थिति में हैं। कुपोषण दूर करने में भी सहिया बहनों ने अच्छा काम किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सहियाओं के मानदेय राशि बढ़ाने के लिये भी मैंने पुरजोर वकालत किया है, क्योंकि मुझे पता है कि इतने प्रोत्साहन राशि से आपका घर नहीं चल सकता, इसलिए राज्य भी आपके हित के लिये सोच रही है और केंद्र सरकार से भी मेरे प्रस्ताव पर सकारात्मक संकेत मिले हैं।
जल्द ही सहियाओं के लिये हम अच्छी व्यवस्था लाएंगे। सहिया सम्मेलन में अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की, विधायक मथुरा महतो, निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार, अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, उपनिदेशक सह समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के प्रभारी एचबी बरवार,
एकजुट की संस्थापक सदस्य निर्मला नायर, डॉ प्रशांत, डॉ हिमांशु सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सीएम सेल के प्रभारी डॉ एचबी बरवार ने विषय प्रवेश कराया एवं कम्युनिटी सेल की राज्य समन्वयक सह एसपीएम अकय मिंज ने सहियाओं के कार्यों एवं उनकी महत्ता विषय पर प्रकाश डाला। मौके पर सहियाओं ने पीएलए
बैठक के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया एवं सहियाओं को प्रेरित करने के लिए वीडियो डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया। देर शाम तक पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शमां बांधा। समागम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शुगर, बीपी, वजन, उंचाई और तमाम तरह की जांच की व्यवस्था की गई थी एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।
गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज और श्वेत बैज से नवाजी गई स्वास्थ्य सहियाएं
राज्य स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन(पीएलए) समागम में सहियाओं को सम्मानित करने का नवाचार का राज्य स्तरीय शुभारंभ भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की, निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार, अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, उपनिदेशक सह समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के प्रभारी एचबी बरवार, एकजुट की संस्थापक निर्मला नैयर ने सहियाओं को मेडल, बैज और बंडी देकर इसकी शुरुआत की। स्वास्थ्य के कुल 14 इंडिकेटर में बेहतर करने वाली कुल पांच स्वास्थ्य सहियाओं को स्वर्ण, रजत, कांस्य और श्वेत बैज पहना कर सम्मानित किया गया। जिनमें पलामू की सहिया मीना देवी, हजारीबाग की सहिया सरिता देवी को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। दुमका की मकीना खातून को रजत, चाईबासा की प्रतिमा को श्वेत सहिया के पद से सम्मानित किया गया। स्वर्ण सहिया को एक हजार रुपए,
रजत को 500 और कांस्य श्रेणी की सहिया को 250 रुपए मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड की सभी सहियाएं स्वर्ण श्रेणी के लिए कार्य करें। मौके पर सहिया संसाधन किट का भी विमोचन किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की धार हैं सहिया बहनें – अरुण कुमार सिंह
अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की धार हैं। इन्हें व्यक्तिगत रूप से, ज्ञान और क्षमता के दृष्टिकोण से और वित्तीय दृष्टिकोण से सदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की मातृ मृत्यु दर 61 है जबकि शिशु मृत्यु दर 27 है, कैसे हम इसे शून्य पर लाएं, ताकि एक भी मां और शिशु अपनी जान से हाथ न धोए, इसमें सहियाओं की महती भूमिका है। जल्द ही सहिया बहनों के लिए हम टैब उपलब्ध कराएंगे, जिससे कार्य करने में आसानी होगी। विभाग की अपेक्षाओं पर सहिया बहनें खरा उतरें इसके लिए पूरा प्रयास हो रहा है।
सभी सरकारी योजनाओं पर करें जनता का सहयोग – नेहा
मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि सहिया बहनें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य तो कर ही रही हैं, साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें और जनता का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़े पैमाने पर झारखंड की सभी स्वास्थ्य सहियाओं को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।