उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत चयनित धरमबहाल कलस्टर में संचालित की जाने वाली ICAP की योजनाओ में प्रस्तावित संसोधन को पारित करते हुए रुर्बन मिशन अंतर्गत एक नयी योजना geritric ward को भी शामिल किया गया। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बताया गया की घाटशिला के काशीदा एवं धरमबहाल पंचायत में अब तक 13 जल मीनार लगाया जा चुका है तथा समय-समय पर चापाकल की मरम्मती भी की जा रही है। उप विकास आयुक्त द्वारा जल्द सामूहिक शौचालय की योजना को भी धरातल पर लाते हुए कार्य को पुर्ण करने का निदेश दिया गया ।
ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए डी.डब्लू.ओ द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति को 100% सब्सिडी पर ऑटो रिक्शा देने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत RDCE, NRuM को निर्देश दिया गया की धरमबहाल एवं कशीदा पंचायत से 5 लाभूक का चयन कर उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए । कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया की तालाब सौंदर्यकरण का कार्य अभी विभाग द्वारा किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी 2 दिनो के अंदर उपलब्ध करायें साथ ही सभी संबंधित विभागों को योजनाओं को निधारित समय में पूरा करने का निदेश दिया गया ।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपलाक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता NREP, जिला अभियंता जिला परिषद, एलडीएम, निदेशक RSETI, सीएससी मैनेजर, सचिव कला मंदिर(एनजीओ), बीपीएम- एनआरएचएम, पी.ओ- डीआरडीए, एपीई- एन.आर.यू.एम एवं आर.सी.डी.ई- एन.आर.यू.एम शामिल हुए ।