तेघड़ा, बेगूसराय:तेघड़ा गोशाला परिसर में बन रहे गोबरधन योजना के तहद गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण बेगूसराय के डीडीसी शुशांत कुमार द्वारा किया गया। विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण )जिला जल एवम स्वच्छता समिति बेगुसराय की योजना लोहिया स्वच्छ ,बिहार अभियान,फेज-2 के तहद तेघड़ा गोशाला परिसर में 49,99,500/ राशि से गोबरधन योजना के तहद गोबर गैस प्लांट योजना के तहद की जा रही है। हो रहे कार्य की प्रगति एवम गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। चल रहे कार्य पर सन्तोष व्यक्त किया।मौके पर गोशाला समिति के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ राकेश कुमार,गोशाला समिति के सचिव शिवकुमार केजरीवाल बीडीओ संदीप कुमार पांडे,जिला कोडिनेटर विश्वजीत कुमार शहीत अन्य उपस्थित थे।