उपायुक्त सूरज कुमार पदभार ग्रहण करते हुए
समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक
जिले के नए उपायुक्त सूरज कुमार ने आज शाम अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है इसके पहले सूरज कुमार खूंटी में उपायुक्त थे सोमवार को राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया था इसी क्रम में सूरज कुमार को पूर्वी सिंहभूम का उपायुक्त बनाया गया था आज शाम सूरज कुमार जमशेदपुर डीसी कार्यालय पहुंचे और निवर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से अपना प्रभार ग्रहण किया
इस मौके पर डीसी कार्यालय के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे जानकारी हो की रविशंकर शुक्ला अभी 2 वर्ष पहले ही जिला में वाट और उपायुक्त योगदान दिए थे उनके तबादले से जिले के लोगों ने नाराजगी जाहिर की और तबादले पर सवाल भी खड़े किए हैं वैसे तो कहा जाता है कि रविशंकर शुक्ला के तबादले के पीछे कॉरपोरेट घराने का हाथ है खैर इन तमाम विवादों के बीच आज नई उपायुक्त सूरज कुमार ने प्रभार ग्रहण कर लिया है उल्लेखनीय है कि सूरज कुमार इसके पहले धालभूम के एसडीओ और जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त भी रह चुके हैं मूलतः झारखंड के सरायकेला क्षेत्र के रहने वाले सूरज कुमार ने करीम सिटी कॉलेज से आईएससी की पढ़ाई की उसके बाद आईआईटी की डिग्री हासिल करने के बाद बेंगलुरु में 4 वर्षों तक आईटी सेक्टर में नौकरी भी किया अपने प्रथम प्रयास में सूरज कुमार ने आईएएस की परीक्षा पास की और झारखंड कैडर मिला
सिंहभूम(कोल्हान) प्रमंडल के नए आयुक्त मनीष रंजन एवं र्निवर्तमान आयुक्त वीरेंद्र भूषण के चाईबासा परिसदन आगमन के उपरांत पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक -सह- चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा।