जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किया उपायुक्त को दिग्भ्रमित, हुई कार्रवाई, प्रपत्र क गठित
जमशेदपुर : उपायुक्त-पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के विरूद्ध अमर्यादित आचरण और सरकारी कार्य में कोताही बरतने से संबंधित आरोप पत्र प्रपत्र क गठित कर सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को प्रेषित किया गया। जानकारी के अनुसार जिला सहकारिता पदाधिकारी का लगातार बैठक में अनुपस्थित रहना, सरकारी कार्य मे कोताही बरतने के साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहना उनकी आदतों में शुमार था। इतना ही नहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा उपायुक्त को दिग्भ्रमित किया गया। उपायुक्त के आदेश के बावजूद महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमो में बिना सूचना के अनुपस्थित रहना उनका यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा का अभाव तथा घोर उदासीनता का परिचायक है। जो सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन है। अतः उपायुक्त द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता, अमर्यादित आचारण, सरकारी बैठक मे लगातार अनुपस्थिती और उच्चाधिकारी को गुमराह करने के आरोप में आरोप पत्र प्रपत्र क गठित कर सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को कार्रवाई करने हेतु प्रेषित किया गया है।