उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी, बेगूसराय :डंडारी थाना क्षेत्र के मुसमारा पुल पर तीन नसेरी को नशे में
उत्पात करते हुए डंडारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उक्त लोगों की पहचान लक्ष्मी नारायण का पुत्र राजेश कुमार एवम पंच लाल यादव का पुत्र कृष्णदेव यादव दोनों ग्राम देवरी थाना परबत्ता जिला खगड़िया एवम फुंदन सिंह का पुत्र राकेश कुमार ग्राम कजरी खुर्द थाना जंदाहा जिला वैशाली के रूप में किया गया ।डंडारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मुसमारा पुल पर तीन नसेरी नशे की हालात में उत्पात कर रहा है । सूचना मिलते ही राकेश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान को उक्त स्थल पर भेजा गया । पुलिस पदाधिकारी उक्त नसेरी को घटनास्थल पर से गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई । उसके बाद प्राथमिक दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया ।