डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
अगर देखा जाए तो आज आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर स्थिति बन रही है विशेष कर परसों से दो दिन बाद आपकी सफलता का एक नया अध्याय आरंभ होगा तो आज से ही तैयार रहिए अपने भावुकता पर नियंत्रण कीजिए
२👏 वृष राशि–
आपके राशिफल शुभ ग्रहों का प्रभाव है दिन के पहले हिस्से में संघर्ष और सफलता दोनों मिलेगी दिन के दूसरे हिस्से में सफलता ही सफलता सूरदास के बाद शुभ सूचनाओं किंतु इस बीच कुछ ऐसे भी समय आएंगे जब लगेगा कि आज मेरा काम नहीं होगा मेरा प्रयास बेकार जा रहा है किंतु अभ्यास रखेगा बस एक-दो घंटे के बाद आपका काम बढ़ने लगेगा आपको सफलता मिलने लगेंगे
३💐 मिथुन राशि —
जब कभी आपको अलसी और थकान अनुभव हो आज विश्राम अवश्य कीजिए विशेष का यदि आप सांस करोगे हैं या आपको बवासीर की समस्या रहती है तो थोड़ा सा आराम भी कीजिए आज।
४👏 कर्क राशि —
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए जिनके बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सफलता भी बढ़ते जाएंगे और आज आपको दायित्वों का भी सामना करना पड़ेगा हो सकता है अपना काम छोड़कर आज आपको समाज का काम करना पड़े परिवार का काम करना पड़े फिर भी आप प्रयास कीजिएगा
५ 💐सिंह राशि –
अपने जीवन को दूसरों के हाथ में मत दीजिए हर बात में अपने घर परिवार का अनदेखा और बाहरी लोगों के लिए मर मिटने का कसम भारी पड़ेगा। आपके व्यापार में और साधारण वृद्धि होगी नौकरी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खेलकूद विज्ञापन और जहां भी आप अपना जीवन बिता रहे हैं अपना लक्ष्य देख रहे हैं असफलता के साथ प्रतिशत संभावना है
६ 👏कन्या राशि —
अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण रखिए आज आपके व्यवसाय में और आपकी आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी और दिखाए वाले मायावी लोगों से दूरी बनाकर रखें जानबूझकर झगड़ा करने वालों से दूरी बनाकर रखें ।अप्रत्याशित रूप से आज आपको सफलता मिलेगी
७ 💐तुला राशि —
जैसे आपने अपने मन में कल्पना के थे आज उसी प्रकार से सफलता मिलेगी वास्तविकता के धरातल पर रही है सच का सामना कीजिए और अपने बुध और विवेक का सहयोग लीजिए अति आत्मविश्वास में आकर अपना काम नष्ट नहीं कीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
शेयर बाजार मुद्रा बाजार बैंकिंग का क्षेत्र एजेंसी का क्षेत्र या फिर कोई भी व्यवसाय है यदि आप वास्तव में व्यावसायिक काम करते हैं चाहे शिक्षा का क्षेत्र क्यों ना हो चिकित्सा का है क्षेत्र क्यों ना हो आज आपका दिन बहुत सुंदर है
९ 🌺धनु राशि —
उतार-चढ़ाव का दिन होगा किंतु आप ध्यान से रहे तो सफलता अधिक मिलेगी और विफलता कम मिलेगी। असहारन व्यक्तित्व के लोग और सामान्य लोग सब का साथ मिलेगा
मकर राशि —
आपकी राशिफल दोहरी स्थित है कभी धूप कभी छांव। कुछ लोग आपको जानबूझकर अपमानित करना चाहेंगे आपके अच्छे सहयोग के बावजूद आपको धोखा देना चाहेंगे आपको निशा दिखाना चाहिए वैसे लोगों से मुंह लगाना उचित नहीं बुद्धिमानी से दूर हो जाना है अच्छा है
११💐 कुम्भ राशि —
आज भगवान का नाम लेकर आंखें खोली अपने कर्मों पर विश्वास कीजिए आप अपने सादगी से अपने शालीनता से और बुद्धिमानी से सबको जीत सकते हैं और बहुत सारे लोग आपके सहयोग देना चाहेंगे आपसे सहयोग लेना चाहेंगे इन दोनों के बीच आपको लाभ कैसे हो इस पर ध्यान लगाए रखें।
१२🚩मीन राशि —
अपने शारीरिक अरमानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखिए अपने विचार और कार्य में एकरूपता बनाकर रखिए मन में जो सोचते हैं सब कुछ पूरा नहीं होता यह विश्वास के साथ आपको आज चलना होगा। विषम परिस्थिति में भी आज आपको शुभ सूचनाओं मिलेंगे देखते-देखते में सफलताएं आपके सामने आने लगेंगे
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503