चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय :लखनपुर पंचायत अंतर्गत अतरुआ गांव में श्री बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह प्रातः कालीन पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुऑ की उमड़ी भीड़ एवं महाप्रसाद भंडारा की व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर साह ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं और यहां श्रद्धालुओं का भीड़ काफी लगता है। जो भी सच्चे मन से इस दरबार में हाजरी लगाकर मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत भी पूरी होती है। सचिव रामकृष्ण शाह कोषाध्यक्ष जयदेव शाह, उप कोषाध्यक्ष शिव शंकर शाह उपाध्यक्ष कैलाश साह उप सचिव दीपक कुमार सदस्य अशोक शाह रामनंदन शाह विकास कुमार उपेंद्र शाह राजा शाह जयदेव साह फूलों साह चीनी लाल शाह सभी लोगो ने पूजा विधि व्यवस्था में सहयोग किया।