चेरियाबरियारपुर बेगुसराय :शनिवार की देर संध्या थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के समीप एक स्वर्ण व्यवसाई को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में एसएस 55 पर गिरे जख्मी को देख राहगीरों ने उससे पूछा तो बताया कि उसे अपराधियों ने गोली मार दी हैं. तब राहगीरों के द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने घटनास्थल पर 10 मिनट में पहुंच कर उसे इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. तत्पश्चात उसके मोबाइल और अपाची मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना पर ले आए. जानकारी के अनुसार जख्मी खांजहांपुर पंचायत में सोना चांदी का दुकान चलाता है.तथा शनिवार की देर संध्या दुकान बंद कर वापस लौट रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया जख्मी की पहचान नावकोठी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय विष्णु देव साह के लगभग 32 वर्षीय पुत्र उमेश शाह के रूप में की गई है. परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है.