जामताड़ा: बागडेहरी व कुंडहित पुलिस को मिली बड़ी सफलता!मालूम हो कि लंबे समय से चल रहे फरार आरोपी को बागडेहरी व कुंडहित पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर कुंडहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के विश्वजीत गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि वे और कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह दोनों ने संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया!टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया! थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि आरोपी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है!थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि कांड संख्या 28/19 थाना में दर्ज है!कहा कि बागडेहरी की मिठू गोराई वर्ष 2019 में थाना में लिखित रूप से आवेदन दी थी,कि उन्हें दहेज के लिए पति द्वारा तरह-तरह की यातनाएं की जाती थी!जिससे वह तंग आकर अपने मायके आ गई थी! थाना प्रभारी ने कहा कि विश्वजीत गोराई लंबे समय से फरार था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है!
बागडेहरी व कुंडहित पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Previous Articleनाला विधानसभा में कई महत्वपूर्ण सड़के हैं जर्जर, सरकार व विभाग का नहीं है ध्यान:कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद