जमशेदपुर के जुगसलाई पार्क में दो शव बरामद
जुगसलाई पार्क में युवक युवती का शव बरामद हुआ है.शव को देखकर लग रहा है कि देर रात हत्या या आत्महत्या की गई है.युवक-युवती देखने से संभ्रांत परिवार के लग रहे हैं.युवक बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के मिश्रा परिवार से है जबकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है.दोनों को शरीर में गोली लगी है.घटनास्थल पर पिस्टल भी बरामद हुई है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है.