गाय का दूध अमृत होता है: राज्यपाल
ब्यूरो चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय। तेधड़ा का गौशाला राज्य में यह आदर्श गौशाला बने ये बातें रविवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने गौशाला समिति तेधडा के द्वारा आयोजित 110 वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहीं ।महामहिम ने कहा कि गाय का दूध अमृत होता है , सभी यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठान में भी गाय के दूध और गोबर का काम होता है ।गौशाला में गाय के रख रखाव को देखकर महामहिम ने अपनी काफी प्रसन्नता व्यक्त की। शिव कुमार केजरीवाल ने बुके ,माला और गाय का मोमेंटो देकर किया।
● तेधड़ा के विधायक राम रतन सिंह ने मंच पर महामहिम का स्वागत करते हुए बेगूसराय के छात्र छात्राओं की ज्वलंत मांगों को रखते हुए उन्होंने बेगूसराय में दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी। गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रोशन ने अपने स्वागत भाषण में महामहिम के समक्ष अपनी ज्वलंत मांग रखते हुए कहा कि महोदय तेधडा बाजार में जलजमाव की समस्या है ।इसका निदान शीध्र हो, तेधडा सरकारी अस्पताल में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, जिसके कारण यहां के लोगों को 25 किलोमीटर रोगी के साथ जाना पड़ता है ।एक मारवाड़ी विद्यालय जो वित्त रहित है, उसका भी समस्या का निदान आप कृपा कर करें ।एमएलसी रजनीश कुमार ने महामहिम का स्वागत करते हुए कहा कि जहां पर गौमाता रहते हैं ।वहीं पर भगवान श्रीकृष्ण भी विराजमान रहते हैं ।दूध का उत्पादन करने में हमारा बिहार सबसे अव्वल राज्य है महामहिम ने गौशाला समिति की ओर से तैयार किया गया जीवनदायिनी पत्रिका का भी विमोचन मंच से किया ।इस अवसर पर गौशाला समिति की ओर से महामहिम के हाथों गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष रवि कांत तिवारी ,स्वर्गीय श्री नारायण अग्रवाल की पत्नी पार्वती देवी ,जिले के प्रसिद्ध हास्य कवि सच्चिदानंद पाठक, गौशाला समिति के सक्रिय सदस्य सुबोध कुमार, बेगूसराय गौशाला समिति के उपाध्यक्ष विनोद हिसारिया ,समेत कई अन्य लोगों को भी सम्मानित राज्यपाल ने किया।