कोविड के संभावित तीसरी लहर से खतरे के मद्देनजर चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को नम्या स्माइल फाउंडेशन ने सौंपा 2 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर गुरुवार शाम कुणाल षाड़ंगी ने अपनी संस्था नम्या स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर के चर्चित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का उनकी क्लिनिक में अभिनंदन किया। डॉक्टर अभिषेक और डॉक्टर संजय गिरी को उनके क्लिनिक में नम्या फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया साथ ही कोविड के संभावित तीसरे लहर को दृष्टिगत रखते हुए क्लिनिक को एक-एक ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर भेंट किये गये। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि चिकित्सक मानवीय रूप में ईश्वर के प्रतीक हैं। कोरोना महामारी पर जीत चिकित्सकों की मज़बूत संकल्पशक्ति और प्रयासों से ही संभव हैं। कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को सर्वाधिक खतरा होने की आशंका है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अत्यावश्यक प्रयास किये जायें और हर संभव कोविड प्रोटोकॉल की पालना हो। कहा कि नम्या स्माइल फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने को कटिबद्ध है। इसी कड़ी में नौनिहालों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए नम्या फाउंडेशन ने चाइल्ड क्लिनिक को दो ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर सुपुर्द किया। मौके पर कुणाल षाड़ंगी के अलावे डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ. संजय गिरी, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, निधि केडिया, पूर्णन्दू शेखर पात्रा, राहुल गोयल, रितिक, रवि तिवारी, रविशंकर तिवारी, रविंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश पाठक, प्रमोद उपाध्याय, मिक्की सोनकर, अमित मोदक, प्रवीण प्रसाद, मुन्ना यादव, अभिषेक गौतम, बिजेंदर सहित अन्य मौजूद थें।