कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:बखरी प्रखंड क्षेत्र के राटन गांव में वार्ड – 05 के पासवान मुहल्ला स्थित महावीर स्थान में पीएच सी बखरी द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर लगा।कैम्प में टीकाकरण के साथ-साथ जांच शिविर भी लगाया गया। शिविर गेंहू कटनी के किसान मजदूरों की व्यस्तता के बाबजूद भी बड़ी संख्या में लोग टिका लगवा रहे हैं। आशा बहु बिजली देवी,मधुमाला देवी,राधा देवी,इंद्रा कुमारी,जीविका सीएम शिला देवी,सरपंच चंपा देवी,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जीतू,सुरेश राम,शांति देवी,राजकुमार यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान,आदि लोगों ने घर-घर घूमकर लोगों को टिका लगवाने का आग्रह करते दिखे।टीकाकरण हेतु कैम्प में बखरी पीएच सी से डॉ. मो.कलाम,ए एन एम मितिलेश सिन्हा, ए एन एम बेबी कुमारी,डाटा ऑपरेटर आदित्य आनंद आदि कर्मी शामिल थे वहीं जांच दल में डॉ. अरुण कुमार,एएनएम खुशबू कुमारी,लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार द्वारा कुल 65 व्यक्ति का भिटीएम सेंपल लिया गया।