जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर लगाये गये लॉक डाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन सोमवार से ही काफी सख्त हो गयी है. मंगलवार को जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम ऑफिसरों ने धरपकड़ किया. इस दौरान लोगों को बसों में भरकर थाना ले आया गया. सारे लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जबकि साफ तौर पर घरों से निकलने पर ही पाबंदी लगायी गयी है. जमशेदपुर पुलिस की पूरी टीम ने हर थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए सीधे थाना ले जाया गया और फिर उनको पैदल थाना से घर में ही रहने की हिदात देकर छोड़ दिया गया.
इस दौरान 122 लोगों को जमशेदपुर में पकड़ा गया, जिसमें जुगसलाई थाना में लोग ज्यादा थे. जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने कहा कि यह शर्मनाक स्थिति है कि लोगों को खुद की जान बचाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यह और सोचने वाली बात है कि जो गरीब मजदूर है, जिनकी रोजी रोटी में परेशानी पैदा हो रही है और कम पढ़े लिखे हुए है, वे लोग घरों में ही रह रहे है जबकि पैसे वाले शौकिया तौर पर घुमने के लिए निकल जा रहे है. वैसे इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
किस थाना में कितने लोग पकड़े गये है :
थाना का नाम-गिरफ्तार लोगों की संख्या
बिष्टुपुर—————32
उलीडीह—————10
परसुडीह————–15
टेल्को——————14
बर्मामाइंस————–05
जुगसलाई—————36
गोविंदपुर—————-10
कुल———————122