झारखंड समान अधिकार मंच के द्वारा भोजपुरी , मैथली, अंगिका और मगही भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरना
प्रशासन की टीम को भारी विरोध का करना पड़ा सामना
जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में वयाप्त विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में लगी आग
जमशेदपुर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनमानी से गाड़ी मालिक काफी नाराज
भाजपा नेता विकास सिंह मजदूर की पत्नी के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे
विश्व भोजपुरी विकास परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे डी डी त्रिपाठी एवं अप्पू तिवारी आजसू प्रवक्ता से उनके आवास पर मिले
जमशेदपुर में आर वी एस इंजीनियरिंग कालेज में चौथा अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा
जमशेदपुर के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय इंसेंटिव बंद किए जाने का विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
झारखंड समान अधिकार मंच के द्वारा भोजपुरी , मैथली, अंगिका और मगही भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर एक दिवसीय धरना दिया और अपनी मांगों को बुलंद की ।
– गौरतलब है कि विगत दिनों झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं पूर्वी सिंगभूम जिले के सांसद द्वारा इन भाषाओं के खिलाफ टिप्पणी की गई थी, तब से लेकर लगातार भोजपुरी मगही अंगिका और मैथली भाषा भाषियों के बीच मे उबाल है धरने के नेतृत्व कर रहे योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर हम तमाम लोग इन राजनेताओं को सत्ता पर बैठा सकते है तो सत्ता से उतार भी सकते हैं , राज्य निर्माण के बाद से ही हम सभी भाषा का दंश झेल रहे है और अब ये बर्दाश्त नही होगा और आर पार की लड़ाई होगी ।
प्रशासन की टीम को भारी विरोध का करना पड़ा सामना
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में बने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने तीन दुकानों और भाजपा कार्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं दुकानदारों के समर्थन में भाजपाई भी सड़क पर उतरे और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया, कि बगैर किसी पूर्व की सूचना के जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई निश्चित तौर पर दुर्भावना से ग्रसित कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वही दुकानदारों ने बताया, कि जिला प्रशासन साजिश के तहत यह कार्रवाई कर रही है. फिलहाल जिला प्रशासन मोर्चे पर डटी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का विरोध भी जारी है.
जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में वयाप्त विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान इन्होंने कहा कि गोलपहाड़ी से लेकर परसुडीह मुख्य क्षेत्र में गंदगी का अंबार है, परसुडीह हाट बाजार में दुकानों की स्तिथि जर्जर है, राशिद कटवाने के बाद भी उपभोक्ताओं को पेयजल का कनेक्सन न देना, क्षेत्र में वयाप्त पेयजल की समस्या , विभिन्न क्षेत्रों में बिछाए गए पाइपलाइन में लीकेज होने और सड़कों पर पानी बहाव होने के कारण कीचड़ फैल रहा है, इन तमाम समस्याओं के निदान किये जाने की मांग आजसू पार्टी ने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है साथ ही इसपर त्वरित करवाई नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार तड़के अचानक आग लग गयी. कम्पनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी प्रबंधन का दावा है कि उनके सेफ्टी टूल्स की वजह से आग को फैलने से रोका गया हालांकि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है, मगर संभावना जताई जा रही है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. वैसे शुरू में आग लगते ही कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. यहां तक, कि मीडिया कर्मियों को भी भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया, ना ही आग कैसे लगी इसकी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल सप्लाई यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
वहीं आग नियंत्रित होने के बाद प्रबंधन की ओर से पक्ष रखते हुए कम्पनी के जीएम एके चटर्जी ने बताया कि फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज होने से यह घटना हुई, करीब 50 लीटर तेल में लगे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि कंपनी में सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाता है यही वजह है कि आग को फैलने से रोकने में हम सफल रहे. हालांकि यह जांच का विषय है. वहीं उन्होंने किसी मजदूर के हताहत होने से उन्होंने इंकार किया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
एके चटर्जी (जीएम- इंडस्ट्रियल फोर्ज)
सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार तड़के अचानक आग लग गयी. कम्पनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी प्रबंधन का दावा है कि उनके सेफ्टी टूल्स की वजह से आग को फैलने से रोका गया हालांकि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है, मगर संभावना जताई जा रही है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. वैसे शुरू में आग लगते ही कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. यहां तक, कि मीडिया कर्मियों को भी भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया, ना ही आग कैसे लगी इसकी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल सप्लाई यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
वहीं आग नियंत्रित होने के बाद प्रबंधन की ओर से पक्ष रखते हुए कम्पनी के जीएम एके चटर्जी ने बताया कि फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज होने से यह घटना हुई, करीब 50 लीटर तेल में लगे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि कंपनी में सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाता है यही वजह है कि आग को फैलने से रोकने में हम सफल रहे. हालांकि यह जांच का विषय है. वहीं उन्होंने किसी मजदूर के हताहत होने से उन्होंने इंकार किया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
एके चटर्जी (जीएम- इंडस्ट्रियल फोर्ज)
जमशेदपुर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनमानी से गाड़ी मालिक काफी नाराज दिख रहे हैं , डिमना चौक स्थित सुपर सोनिक ट्रांसपोर्ट द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए वाहन मालिकों के वाहनों को बंधक बनाया जा रहा है जिसका वाहन मालिक विरोध कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि संजय सिंह नामक वाहन मालिक ने अपने दो ट्रेलर सुपर सोनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिया था , जिसमे माल लाद कर बंगाल के खिदिरपुर डॉक भेजा गया था , जहां पहले माल खाली करने में काफी समय पार किया गया जिसके बाद उक्त कंपनी के लोगों के द्वारा कुछ पैसों की मांग ड्राइवर से की गई थी, ड्राइवर ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो खाली गाड़ी में फिर से कुछ माल लादकर माल खराब होने का बहाना बनाते हुए वाहन को बंधक बना लिया गया, मामला विगत वर्ष नवंबर माह का है, काफी बातचीत करने के बाद भी अभी तक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ट्रेलर को रिलीज नही किया , वैसे वाहन मालिक ने इसकी लिखित शिकायत विगत दिनों मानगो थाना में दर्ज करवाया है परंतु अब तक कोई करवाई नही हुई, अब वाहन मालिक इससे त्रस्त हो चुके है और वरीय अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं ।।
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र का रहनेवाला मजदूर सत्य किंकर दास बीते सात महीने से लापता है. मजदूर की पत्नी द्वारा इस संबंध में उलीडीह थाने में बीते 11 अक्टूबर को लिखित सूचना देने के बाद भी मजदूर का कोई अता- पता नहीं चल सका है. बुधवार को भाजपा नेता विकास सिंह मजदूर की पत्नी के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी से गायब मजदूर को ढूंढने की फरियाद लगायी. उन्होंने बताया कि मजदूर डिमना रोड स्थित मून सिटी निवासी बसंती नाम की महिला के साथ काम करने पटना गया था. उसके साथ दर्जनों मजदूर गए थे, उन्हीं में से एक मजदूर किसी तरह यहां भाग कर पहुंचा है. जिसने बताया, कि वहां उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि गायब मजदूर का अपने परिवार के साथ किसी तरह का संपर्क स्थापित नहीं होने से परिवार के बीच कई शंकाएं घर कर गई है. साथ ही आर्थिक तंगी से भी परिवार गुजर रहा है. भाजपा नेता ने अविलंब एसएसपी से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और गायब मजदूर को ढूंढने की फरियाद लगाई है.
– जमशेदपुर में आर वी एस इंजीनियरिंग कालेज में चौथा अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जहां आई .ई. ई. ई के द्वारा इसका आयोजन कार्यव्य जा रहा है जो अपने आप मे खास है ।
– 11 एवं 12 फरवरी को आर वी एस कालेज प्रांगण में सम्मेलन का आयोजन हो रहा है , कम्प्यूटर विज्ञान प्रौद्योगिकी पर ये सम्मेलन आधारित होगा , जिसमे देश और विदेश से ऑनलाइन और ऑफ लाइन के माध्यम से विशेषज्ञ जुड़ेंगे , इस सम्मेलन से छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
जमशेदपुर , आज विश्व भोजपुरी विकास परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे डी डी त्रिपाठी एवं अप्पू तिवारी आजसू प्रवक्ता से उनके आवास पर मिलकर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा राष्ट्रपति को भोजपुरी ,अंगिका,मैथिली एवं मगही भाष के खिलाफ सौंपे गए ज्ञापन पर क्षोभ प्रकट किया । ज्ञात हो कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मिलकर राज्य में भाषा के नाम पर घृणा की राजनीति को हथियार बनाने का पहल किया हैं और इसे स्थानीय भाषा में शामिल करने से रोक की माँग की है जो अकल्पनीय हैं ….प्रतिनिधि मंडल से त्रिपाठी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सौम्यता ,सहजता,सहृदयता के प्रतीक सांसद श्री विद्युत महतो के दिल में भाषाई घृणा पैदा हो जाना ये अकल्पनीय और अविश्वसनीय हैं ….जो झाड़खंड की राजनीति के लिए आने वाले दिनों के लिये भयावह स्थिति का संकेत हैं। त्रिपाठी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि ऐसी क्या परिस्थिति बन गई कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की बातें करते करते ये झाड़खण्ड सरकार के कुंठा से प्रेरित होकर उसके ही राग में राग अलापने लगे।विश्व भोजपुरी विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्री निवास तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) ,श्री मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव (राष्ट्रीय महासचिव) एवं श्री मुन्ना चौबे (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ) ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि झाड़खंड के अस्तीत्व से खिलवाड़ करने का कार्य सांसद विद्युत महतो जी ने किया हैं। झाड़खंड का निर्माण घृणा नहीं अपितु समग्र विकास के सोच के साथ किया गया था ….लेकिन बार बार इसे कभी डोमिसाइल तो कभी भाषा के नाम पर जलाने का प्रयास क्षणिक राजनीतिक लाभ के लिए किया जाता रहा हैं और ये पहल भी उसी कड़ी में देखा जा सकता हैं।…..प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सांसद का ये पहल चिंता देने वाला हैं।
त्रिपाठी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हम खूद भी सांसद के इस पहल से आचंभित हैं और उनके जमशेदपुर आगमन पर हम मिलकर इस विषय में चर्चा करेंगें और उनके पक्ष को भी जानना जरूरी हैं।
विश्व भोजपुरी विकाश परिषद इस संबंध में कल दिनांक 10 फरवरी को संध्या 4 बजे एक आपात बैठक भविष्य की रणनीतिक निर्णय लेने के लिए बुलाई हैं । जिसमें राजनीतिक लाभ के लिए किए गए इस गंदे खेल के खिलाफ संगठन सामूहिक निर्णय के आधार पर आगे की रणनीति तय करेगा।
त्रिपाठी ने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्थ किया कि मिट्टी एवं भविष्य की लड़ाई के लिए वो सतत साथ है और किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
सरायकेला खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस वन विभाग और सीआरपीएफ 157/ F ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुचाई थाना अंतर्गत रुगडीह के सोना नदी के आसपास करीब 20 एकड़ क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले के एसपी को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. जिसके बाद एक टीम गठित की गई थी, जिसमें उनके अलावा एसडीपीओ हरविंदर सिंह सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, डीएफओ, कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश रजक, सहायक अवर निरीक्षक मनोज चौधरी बीटा कुजूर एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान पाया गया कि भारी मात्रा में रैयती और वन भूमि में प्रतिबंधित पोस्तो की खेती की गई है. जिसके बाद करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैले पोस्तो की खेती को नष्ट करते हुए जमीन मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि कुचाई क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सलियों के खौफ का फायदा उठाकर अफीम तस्कर भोले-भाले ग्रामीणों से प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खेती करवाते हैं, और नक्सलियों के सहयोग से बाहर के राज्यों में तस्करी करते हैं. श्री कुमार ने बताया, कि कार्यवाई के बाद क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों से ऐसे तस्करों से सावधान रहने और अपनी जमीन का प्रतिबंधित फसलों की खेती के लिए प्रयोग में नहीं लाने देने की अपील की.
पुरुषोत्तम कुमार (एसपी- अभियान- सरायकेला)
– हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)
कर्नाटक में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर पाबंदी लगाने पर झारखंड में ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट ने
इसे तुगलकी फरमान कहा है ।
जमशेदपुर में फ्रंट के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि इस मामले में कर्नाटक कोर्ट का फैसला आना बाकी है ।उन्होंने कहा कि इस देश मे एनआरसी और अन्य मुद्दों को लेकर राजनीति कर आपस मे लड़ाया जा रहा है धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाया जा रहा है ।फ्रंट इस तुगलकी फरमान के विरोध में 11 फरवरी को कर्नाटक सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करेगी ।
बाबर खान
जमशेदपुर के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय इंसेंटिव बंद किए जाने का विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जहां इन्होंने बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में एकत्रित होकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
वर्तमान समय में जोमैटो कंपनी के तहत फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को प्रत्येक ऑर्डर पर मात्र 22 रुपये पेआउट दिया जा रहा है जबकि पहले 22 रुपये बेसिक पे आउट के साथ इंसेंटिव दिया जाता था जहां दिन भर में इनके द्वारा ग्यारह सौ से 12 सौ की आमदनी होती थी जिसमें ये अपना तेल का खर्च स्वयं निकाल लेते थे इंसेंटिव बंद होने के बाद अब इनकी मात्र आमदनी आधे से भी नीचे हो गई है ऐसे में इनके द्वारा डिलीवरी करने में काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में जानकारी देते हुए डिलीवरी बॉय मनीष शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले इनके द्वारा हड़ताल किया गया था क्योंकि बेसिक पे आउट 25 रुपये से 22 रुपये कर दिया गया फिर भी इन्होंने अपने काम को बदस्तूर जारी रखा पुनः कंपनी द्वारा इनके बेसिक पे आउट ₹22 रखा गया है और इंसेंटिव हटा दिया गया ऐसे में तेल के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है ये अपने काम करे तो करे कैसा उन्होंने मांग की कि अगर कंपनी इंसेंटिव नहीं दे सकती है तो इनका बेसिक पे आउट प्रत्येक ऑर्डर 60 रुपये और ₹10 डिस्टेंस पे किया जाए अन्यथा इनका हड़ताल जारी रहेगा ,आपको बता दें पूरे जमशेदपुर में सैकड़ों की संख्या में डिलीवरी बॉय हैं जिनके हड़ताल पर चले जाने से ज़ोमेटो की फूड डिलीवरी थप्पड़ गई है.