राहुल- सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को जमशेदपुर के कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस सदस्यता प्रभारी रामाश्रय प्रसाद ने ईडी के माध्यम से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि बार-बार राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ केंद्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा है ईडी के जरिए केंद्र सरकार दोनों को परेशान कर रही है. इसकी आड़ में केंद्र सरकार देश की ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर देश भर के जिला मुख्यालयों में केंद्र सरकार के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान करना बंद नहीं करती है, तो कांग्रेसियों का अगला कार्यक्रम जेल भरो आंदोलन होगा. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र विरोधी नारे भी लगाए.