कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहुंचे मृतक के घर
कांके हुसिर के रहमतुल्लाह अंसारी जिसकी मौत बिगत दिनों होटवार जेल में हुवी थी, आज परिजनों से मिलने कांग्रेस विधायक डॉ ईरफान अंसारी हुसिर पहुँचे और मामले की जानकारी ली विधायक इरफान अंसारी ने कहा यह मौत नहीं हत्या की गई है
इस मामले को मैं सदन तक उठाने का काम करूंगा अल्पसंख्यक होना कोई गुनाह नहीं है भाई लोगों से भी अपील की यदि गलत होता है तो उसकी आवाज उठाई